father gave education to daughter

 Today I have come once again, with a new and interesting story. Then let's move on to the story


.  A girl asks her father - Father, how many parts of my body should I cover and how many parts should I keep open.  Said - why so father. Father said - because it is very important to cover up. You Shri Krishna ji.  You must have heard the story of stealing the clothes of the gopis, when the gopis used to bathe naked in the pond, Lord Krishna used to take away the clothes of the gopis and harass them, they used to do this because they did not want anyone.  The woman bathed without clothes, because besides humans, animals, animals, birds and other animals also used to see the gopis. The knowledge of which was not known to the gopis.  But some people have taken the wrong meaning of it.  Father said – I will answer this later. And after a few days the father went abroad for work. And from there he sent a gift to the girl. When the girl opened the gift, there was Apple's mobile in it. Father's call came-  How did the son feel the gift.  Is it necessary to put this?  Girl - yes papa this is very important. Father - has the owner of the mobile asked to install this.  Girl- Yes, Papa is written in the box that all these things must be installed. Father- by applying them, the mobile will look bad.Girl-nomy mobile will look more beautiful by applying this. Father-son When cover and screenguard is very important for a mobile's security and look beautiful. Have asked to do veils. When the mobile becomes more beautiful with cover and screenguard. Similarly, you will look more beautiful by doing veils, and everyone will respect you too. Beauty comes from covering, not keeping the body open And this applies not only to you but to every human being whether it is a man or a woman, if we start roaming around naked, then there will be no difference between us and animals. And no we will have the right to be called brains. Today The father gave his daughter an important life lesson. If you got some inspiration from this story, then definitely tell it to your children in your family. Will come again tomorrow with a similar story. Thanks for reading this post of mine.                                                                                         Hindi translation.                                                                                                                    आज मैं एक बार फिर आया हु,एक नई और दिलचस्प कहानी लेकर।तो फिर चलो कहानी की ओर बढ़ते है।

एक लड़की अपने पिता से पूछती है-पापा मैं अपने शरीर के कितने हिस्से को ढकूं और कितने हिस्से को खुला रखूं।पिता ने बड़ा खूबसूरत जवाब दिया-बेटा जितने हिस्से में तुम नर्क की आग सहन कर सको उतने हिस्से को खुला छोड़ दो।लड़की बोली-ऐसा क्यों पापा।पिता ने कहा-क्योंकि पर्दा करना बहुत जरूरी है।तुमने श्री कृष्ण की गोपियों के कपड़े चुराने वाली कहानी तो सुनी होगी जब गोपियां तालाब में निर्वस्त्र होकर नहाती थी तो भगवान श्री कृष्ण गोपियों के कपड़े को उठा कर ले जाते थे और उनको परेशान किया करते थे,वो ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि वो नही चाहते थे की कोई स्त्री बिना कपड़ो के नहाये,क्योंकि गोपियों को इंसान के अलावा जीव जंतु पशु पक्षी व अन्य जानवर भी देखा करते थे।जिसका ज्ञान गोपियों को नही था ।इसलिए वे गोपियों को बिना कपड़े के नहाने से मना करते थे,और स्त्री को पर्दे में रहने की शिक्षा देते थे।लेकिन कुछ लोगो ने इसका गलत मतलब निकाल लिया है।फिर लड़की बोली-पापा मैं अगर पर्दा करूंगी तो खूबसूरत कैसे लगूंगी। पिता ने कहा-इसका जवाब मैं बाद में दूंगा।और कुछ दिन के बाद पिता काम के चलते विदेश चला गया।और वहां से उसने लड़की के लिए गिफ्ट भेजा।लड़की ने गिफ्ट खोला तो उसमें एप्पल का मोबाइल था।पिता का फोन आया-बेटा गिफ्ट कैसा लगा।लड़की बोली-बहुत अच्छा है पापा।पिता बोला-बेटा अब क्या करोगे।लड़की बोली-सबसे पहले मैं  इसके लिए स्क्रीनगार्ड और कवर खरीदूंगी।पिता-इससे क्या होगा।लड़की बोली-इससे मोबाइल सुरक्षित रहेगा।पिता-क्या ये लगाना जरूरी है। लड़की-हां पापा ये बहुत जरूरी है।पिता-क्या मोबाइल के मालिक ने ये लगाने के लिए बोला है। लड़की-हां पापा बॉक्स में लिखे है की ये सब जरूर लगाये।पिता-इनको लगाने से मोबाइल खराब लगेगा।लड़की-नही पापा इसको लगाने से मेरा मोबाइल और भी खूबसूरत लगेगा।पिता-बेटा जब एक मोबाइल की सुरक्षा और खूबसूरत दिखने के लिए कवर और स्क्रीनगार्ड बहुत जरूरी है ।बेटा तुम तो भगवान की नायाब रचना हो,तुम्हारी सुरक्षा और खूबसूरती के लिए उसने पर्दा करने को कहा है।जब कवर और स्क्रीनगार्ड से मोबाइल और भी खूबसूरत हो जाता है।उसी प्रकार पर्दा करने से तुम और भी खूबसूरत लगोगी,और सब लोग तुम्हारी इज्जत भी करेंगे।शरीर को खुला रखने से नही ,ढांकने से खूबसूरती आती है ।और ये केवल तुम पर ही नही हर इंसान पे लागू होती है चाहे वह स्त्री हो या पुरुष ,अगर हम लोग निर्वस्त्र होकर घूमने लगे तो जानवर और हम में कोई फर्क नहीं हो होगा।और नही हमे दिमाग वाला कहने का अधिकार होगा।आज पिता ने अपनी बेटी को जिंदगी की एक महत्वपूर्ण शिक्षा दे दी।अगर आपको इस कहानी से कुछ प्रेरणा मिली हो तो अपने परिवार में अपने बच्चों को जरूर सुनाएं। कल फिर आऊंगा ऐसी ही कोई कहानी लेकर।धन्यवाद मेरी इस पोस्ट को पड़ने के लिए।

Comments

Popular posts from this blog

The story of the miser.

Single use plastic vilopan essay in hindi(about-500 words).

Heart touching story