मेहनत की कमाई(hard-earned cash)

 एक राज्य था वहा का राजा बहुत ही दयालु ईमानदार और मिलनसार था।लोग राजा की पूजा किया करते थे।और राजा भी हमेशा अपनी प्रजा के भलाई के लिए काम किया करते थे।और उसी राजा के राज्य में दूर गांव में एक ब्राह्मण और उसका परिवार भी रहा करते थे।ब्राम्हण का परिवार बहुत ही गरीब था,वह रोज आस पास के गावों में जाकर पूजा पाठ करता तब जाके ब्राम्हण के परिवार के खाने के लिए कुछ मिल जाता।जैसे तैसे ब्राम्हण का दिन कट रहा था। एक बार की बात है पास की औरते राजा की दयालुता और दान के बारे बाते कर रही थी।उन महिलाओं की बातों को सुनकर ब्राम्हण की पत्नी अपने घर वापस आ गई।और अपने पति के घर आने का इंतजार कर रही थी।ब्राम्हण को घर आने में देर हुई तो उनके बच्चे बचा खुचा खाना खाकर सो गए।जैसे ही ब्राम्हण घर आया तो उसकी पत्नी ने थोड़ा खाना बचा था उसको ले आई और दो थालियों में बाट दिया।दोनो भोजन करने के बाद अपने कमरे में गए।सोने से पहले ब्राम्हण की पत्नी ने ब्राम्हण से बोला-मैंने सुना है हमारे राजा बहुत दयालु है और कल 21 ब्राम्हण को भोजन भी कराएंगे और दान भी देंगे।उनके साथ आप भी जाइए और महाराज जो दान देंगे वो हमारे लिए बहुत होगा।ब्राम्हण के मन में कोई लालच नहीं था पर पत्नी की बातो को टाल नहीं सका और जाने के लिए राजी हो गया।सुबह जब ब्राम्हण तैयार होने लगा तो उसकी पत्नी भी मदद करने लगी,और कह रही थी की - महाराज से जितना ज्यादा हो सके दान मांगकर लाना। सारे ब्राम्हण महल में गए उनका खूब आदर सत्कार हुआ।और भोजन वाले कमरे में जाके महाराज के साथ भोजन करने लगे।भोजन करने के बाद,सभी ब्राम्हण एक एक करके महाराज से दान लेकर विदा मांगने लगे।उन ब्राम्हणों के साथ गरीब ब्राम्हण भी था वो भी महाराज के पास गए तो महाराज ने बोला-बोलिए ब्राम्हण जी आपको दान में क्या चाहिए।ब्राम्हण बोला-मैं अपनी गरीबी में ही ठीक हु,इन हालातो में मैं भगवान के सुमिरन में लगा रहता हु।मेरे पास धन आ जाने से शायद मैं भगवान को भूल जाऊ।अगर आप मुझे दान देना ही चाहते है तो आप अपनी मेहनत के चार पैसे मुझे दीजिए जो मेरे लिए बहुत होगा।महाराज बोले-मेरे पास जितनी भी संपत्ति है ये सारे मेरे पुरखों की है।मेरी मेहनत की कमाई एक पैसा भी नही है।अतः आप मुझे दो दिन का समय दीजिए जिससे मैं आपको दान दे पाऊं। महाराज की बातों को सुनकर  ब्राम्हण वहा से चला गया।ब्राम्हण के घर आने के बाद उसकी पत्नी ने पूछा-आप दान क्यों नही लाए।ब्राम्हण बोला-महाराज मुझे दो दिन बाद बुलाए है दान देने के लिए।ब्राम्हण की पत्नी खुश हो गई ये सोंचके की मेरे पति को बहुत सा दान मिलने वाला है जिससे हमारी गरीबी दूर हो जाएगी।दो दिन बीत गए ब्राम्हण राजा के पास गया तो राजा ने उसे चार पैसे दे दिए ब्राम्हण बोला-महाराज आप ये चार पैसे कहा से लाए मुझे दस देने के लिए।महाराज बोला-तुम्हारे जाने के एक दिन बाद मैंने और मेरी रानी ने वेश बदलकर पास के गावों में मजदूरी की तब जाके हम दोनो को दो दो पैसे मिले वो यही पैसे है।महाराज की बातो को सुनकर ब्राम्हण के आंखो से आसू छलक आए और बोले-हम धन्य है आप जैसे महाराज पाकर।और ब्राम्हण वहा से विदा लेकर अपने घर जाने को निकल पड़ा।जैसे ही ब्राम्हण घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को चार पैसे देते हुए सारी बात बता दी।ब्राम्हण की पत्नी ने ब्राम्हण को खरी खोटी सुनात हुए वो चार पैसे अपने आंगन के मिट्टी में रख दिया।और धीरे से वह चार पैसे मिट्टी में दब गया।कुछ महीनो के बाद उनके आंगन में रखे मिट्टी से एक पौधा उग गया।धीरे-धीरे वह पौधा बड़ने लगा।कुछ हफ्ते बाद उस पौधे में फल लगना शुरू हो गया।ब्राम्हण की पत्नी इन फलों को इधर उधर बटोरकर रख देती थी।एक दिन एक सब्जी वाला आया।ब्राम्हण की पत्नी सब्जी खरीदने के लिए बाहर आई।पर उसके पास पैसे नहीं थे।सब्जी वाले ने भी बिना पैसे सब्जी देने से मना कर दिया।फिर ब्राम्हण की पत्नी ने कहा मेरे घर एक पेड़ है उसका फल बहुत ही सुंदर है आप उसके बदले मुझे सब्जी दे दो।सब्जी वाला उन फलों को देखकर सब्जी देने के लिए तैयार हो गया।और इन फलों के बदले सब्जी देकर चला गया।वहा से जाने के बाद सब्जी वाले ने इन फलों को एक सुनार के पास दिखाया तो पता चला कि ये तो मोतियां है।और वो सारे मोती सुनार को बेच के पैसे कमाने लगा।हफ्ते में एक बार वो सब्जी वाला ब्राम्हण के यहां से मोती लाता और सुनार को बेंच देता था।सुनार को शक होने लगा की इतने मोती ये कहा से लाता है।और उसने यह बात महाराज को बता दी।महाराज ने सब्जी वाले से पूछा तो सब्जी वाले ने सजा पाने के डर से सारी बात बता दी।सारी बात सुनने के बाद महाराज खुद ब्राम्हण के घर चले गए।ब्राम्हण महाराज को देखकर घबरा गए।पर महाराज ने प्रेम भरे शब्दों से पूछा की ये पेड़ कहा से आया।ब्राम्हण बोला-महाराज आपने अपनी मेहनत की कमाई के को चार पैसे दिए थे उसको मैंने अपनी पत्नी को दिया लेकिन मेरी पत्नी के लिए वो पैसे बहुत कम थे और गुस्से में आके उसने उसी मिट्टी के ऊपर रख दिया।और कुछ दिन बाद वहा से यह पेड़ उग गया।महाराज सारी बात समझ गए की ये मेहनत की कमाई का फल है।महाराज ने बताया की ये मोतियों का पेड़ है।ब्राम्हण की पत्नी इतना सुनते ही अवाक रह गई।और महाराज ने उस पेड़ को अपने कब्जे में लेकर ब्राम्हण को स्वेच्छा से बहुत से दान दिया और अपने महल में बने मंदिर के लिए ब्राम्हण को पुजारी नियुक्त किया। अब ब्राम्हण और उसका परिवार खुशी खुशी रहने लगे।                                                                                                                 translate in English                                                                                                                            There was a kingdom, the king was very kind, honest and friendly. People used to worship the king. And the king also always worked for the good of his subjects. And in the same king's kingdom in a distant village a brahmin and his The family used to live too. The Brahmin's family was very poor, he used to go to the nearby villages and offer prayers, then he would get something for the Brahmin's family to eat. Once upon a time, a nearby woman was talking about the king's kindness and charity. Hearing the words of those women, the Brahmin's wife came back to her house. And was waiting for her husband to come home. When it was late, their children slept after eating the leftover food. As soon as the Brahmin came home, his wife brought some left over food and distributed it in two plates. Both went to their rooms after having their meals. Before sleeping. The Brahmin's wife said to the Brahmin - I have heard that our king is very kind and will give food and charity to 21 Brahmins tomorrow. There was no greed but could not avoid the wife's talk and agreed to go. When the Brahmin started getting ready in the morning, his wife also started helping, and was saying that - Bring as much donation as possible from the king. All the brahmins went to the palace, they were given a lot of respect. They went to the dining room and started having food with the king. When he also went to the king, the king said - Tell Brahmin ji, what do you want in charity. I forget God. There is no money. So you give me two days time so that I can donate to you. After listening to the king's words, the Brahmin left. After coming to the Brahmin's house, his wife asked - why did you not bring the donation. The Brahmin said - king has called me after two days to give charity. Thinking that my husband is going to get a lot of donations, which will remove our poverty. Two days have passed, the Brahmin went to the king, then the king gave him four paise. The king said - a day after you left, my queen and I changed the disguise and worked in the nearby villages, then both of us got two paise, that is the money. Hearing the words of the king, tears came from the eyes of the Brahmin. And said - we are blessed to have a king like you. And the brahmin took off from there and left for his house. While narrating, he put the four paise in the soil of his courtyard. And slowly that four paise got buried in the soil. After a few months a plant grew from the soil kept in his courtyard. Ray slowly the plant started growing. After a few weeks that plant started bearing fruit. The Brahmin's wife used to collect these fruits here and there and keep it. One day a vegetable seller came. The Brahmin's wife came out to buy vegetables. But he did not have money. The vegetable seller also refused to give vegetables without money. Then the Brahmin's wife said that there is a tree in my house, its fruit is very beautiful, you give me vegetables instead of them. Seeing it, he agreed to give vegetables. And went away by giving vegetables instead of these fruits. After leaving from there, the vegetable seller showed these fruits to a goldsmith, then he came to know that these are pearls. And all those pearls were given to the goldsmith. He started earning money by selling it. Once a week, that vegetable seller used to bring pearls from the Brahmin's place and sell them to the goldsmith. The goldsmith started doubting that from where he brings so many pearls. And he told this thing to the king. When asked the vegetable seller, the vegetable seller told the whole thing out of fear of being punished. After listening to the whole thing, the king himself went to the Brahmin's house. The Brahmin was terrified on seeing the king. But the king asked with loving words. Where did this tree come from. The brahmin said - Sir, you had given four paise for your hard earned money, I gave it to my wife but that money was very less for my wife and in anger, she put it on the same soil. After a few days, this tree grew from there. The king understood that it was the fruit of his hard earned money. The king told that this is a tree of pearls. The Brahmin's wife was speechless after hearing this. And the king saw that tree. Taking possession of him voluntarily donated many donations to the Brahmin and appointed the Brahmin as the priest for the temple built in his palace. Now the Brahmin and his family started living happily.

Comments

Popular posts from this blog

The story of the miser.

Single use plastic vilopan essay in hindi(about-500 words).

Heart touching story