पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगा रही थी और पति बार बार उसको अपनी हद में रहने को कह रहा था,लेकिन पत्नी चुप जोन का नाम ही नही ले रही थी।जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी की"उसने अपनी अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे अलावा इस कमरे में कोई नहीं आया अंगूठी हो न हो मां जी ने ही उठाई होगी।बात जब पती की बरदास्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के गाल पर जोरदार तमाचा दे मारा अभी तीन महीने पहले ही तो सादी हूई थी पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़ कर जाने लगी और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा की तूमको आपनी मां पर इतना वश्वास क्यूं है?तब पति  ने जो जवाब दिया उस जवाब को  दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना तो उसका मन भर आया पति पत्नी को बताया की "जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए मां मोहल्ले के घरों में झाड़ू पोंछा लगाकर जो कमा पाती थी,उससे एक वक्त का खाना आता था।मां एक थाली में मुझे परोस देती थी और खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी और कहती थी मेरी रोटी इस डिब्बे में है बेटा तू खाले

,मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर  कह देता था की मां मेरा पेट भर गया है,मुझे और नही खाना है ।मां  ने मुझे मेरी जूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है।आज मैं दो रोटी कमाने के लायक हो गया हूं लेकिन यह कैसे भूल सकता हु की मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,वह मां आज इस उम्र पर किसी अंगूठी की भूखी होगी .............यह मैं सोच भी नही सकता।तुम तो सिर्फ तीन महीने से मेरे साथ हो,मैने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस सालों  से देखा है ।यह सुनकर मां की आंखों से आंसू छलक उठे ,वह समझ नही पा रही थी की बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे की आधी रोटी का कर्ज.................                                                                      
translate in English                        The wife was repeatedly blaming the mother and the husband was

repeatedly asking her to stay within her limits, but the wife was not taking the name of the silent zone. She was screaming loudly and saying that "She put her ring on the table." It was kept and no one came to this room except you and me. Mother must have picked up the ring. She was plain and could not bear the slap from the wife, she left the house and asked her husband a question on the way, why do you have so much faith in your mother? Then the mother standing behind the door heard the answer given by the husband. The husband told his wife that when he was young, his father passed away. She used to keep the box covered and used to say that my bread is in this box, son you eat it, I also always used to eat half the bread and say that mother,

my stomach is full, I do not want to eat any more. Mother gave me half of my bread. I have brought me up and raised me. Today I have become capable of earning two rotis, but how can I forget that mother has killed her desires at that stage of age, that mother today is hungry for a ring at this age I can't even imagine this. Tears spilled, she was unable to understand whether the son was paying the debt of half his bread or he was paying the debt of half the bread of the son.

Comments

Popular posts from this blog

The story of the miser.

Single use plastic vilopan essay in hindi(about-500 words).

Heart touching story