Posts

Showing posts from November, 2021

जिस पर बीती है वही जानता है(He knows what has happened.)

Image
  सौम्या की शादी को अभी चार दिन ही हुए थे। फिर भी भी उसने एक बात अच्छे से जान ली थी इनकी सासुमा दुसरी औरतो की तरह नही है और बहुत अच्छी है।हनीमून से आने के बाद सौम्या को भी ऑफिस ज्वॉइन करना था।पहले ही दिन जब सौम्या ऑफिस से आई तो सासुमा ने पहले पानी ,और जूस और चाय के साथ नाश्ता खिलाए।सौम्या का पति उसके आने के एक घंटे बाद आया तो सौम्या जैसे ही गौतमके लिए चाय पानी लाने के लिए उठी तो, सासु मां बोली-सौम्या तुम भी ऑफिस से आई हो तुम आराम से बैठो।चाय पानी मैं लाती हूं।तो सौम्या से पहले गौतम ही बोल पड़ा,मां,आज बहु पर बड़ा प्यार आ रहा है मुझसे ऑफिस से आते ही काम करवाती थी अपनी बहु को बिगाड़ो मत।तो मां बोली-जब मैं थकी हरी ऑफिस से घर आती थी तो तुम्हारी दादी या बुआ मुझे चाय तो दूर की बात है पानी तक के लिए भी नही पूछती थी।और ऊपर से अपने लिए चाय नाश्ता बनाने के लिए कहती थी।उसके बाद रात का खाना फिर सुबह की तैयारी।सुबह-सुबह काम करती फिर ऑफिस जाती।और तेरे पापा भी तुम्हारी दादी की बातो में आकर मुझे बड़ा दुख देते थे।इसी वजह से मैं बहुत बीमार भी जो गई थी।तब तेरे नाना और नानी मुझे अपने साथ ले गए थे।तब जाकर म

जीवन साथी(spouse)

Image
  जीवन संगिनी-धर्म पत्नी विदाई;अगर पत्नी है तो दुनिया में सब कुछ है।राजा की तरह जीने और आज दुनिया में अपना सिर ऊंचा रखने अपने पत्नी का शुक्रिया कीजिए।आपकी सुविधा असुविधा,आपके बिना कारण क्रोध को संभालती है।आपके सुख से सुखी और आपके दुख से दुखी रहती है।आप संडे को देर से बिस्तर पर रहते हो,लेकिन इनका तो कोई संडे या त्यौहार नही होता।चाय लाओ,पानी लाओ,खाना लाओ,कब अकल आयेगी तुम्हे,ऐसे ताने मरते है।उसके पास बुद्धि है और केवल उसी के कारण तो आप जीवित हो, वरना दुनिया में कोई आपको पूछेगा भी नही।अब जरा इस स्थिति का सिर्फ कल्पना करे,एक दिन पत्नी अचानक गुजर जाती है।घर में रोने की आवाज आ रही है,पत्नी का अंतिम दर्शन चल रहा था,उस वक्त पत्नी की आत्मा जाते-जाते कह रही है ये है"मैं अभी जा रही हु,अब फिर कभी वापस नहीं आउंगी।जिस दिन शादी के घेरे लिए थे उस समय साथ साथ जिएंगे ऐसा वचन दिया था।पर अब मुझे जाने दो अपने आंगन में में अपना शरीर छोड़ कर जा रही हूं।बहुत तकलीफ हो रही है मुझे ऐसा करने में लेकिन मैं मजबूर हूं।मेरा मन नहीं मान रहा है पर मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हु।बेटा और बेटी दोनों रो रहे है,मैं इनको र

Majboor maa(forced mother)

Image
  एक मां चटाई पर लेटी आराम से सो रही थी,मीठे सपनो से अपने मन को भिगो रही थी।तभी उसका बच्चा घूमते हुए समीप आया,मां के तन को हल्के से छूकर हिलाया।मां अलासाई से चटाई से बस थोड़ा उठी ही थी,तभी उस नन्हे ने हलवा खाने की जिद कर दी, मां ने उसे पुचकारा और अपनी गोदी में ले लिया, फिर पास रखे , ईट के चिल्जेका रुख किया,फिर उसने चूल्हे पर एक छोटी सी कड़ाई रख दी,और आग जलाकर कुछ देर मुन्ने को ताकती रही,फिर बोली बेटा जब तक उबल रहा है ये पानी क्या सुनोगे तब तक पारियों की कोई बाल कहानी,मुन्नेकी आंखे अचानक खुशी से खिल गई जैसे उसको कोई मुंहमांगी मुराद ही मिल गई मां उबलते हुए पानी में चम्मच ही चलाती रही, पारियों का कोई किस्सा मुन्न को सुनाती रही,फिर वो बच्चा उन परियों में जैसे खो ही गया,चटाई पर बैठे बैठे ही लेटा और फिर वही पर सो गया, मां ने उसे गोद में लिया और धीरे से मुस्काई,फिर ना जाने क्यों उसकी आंखे भर आई, जैसा दिख रहा था, वहा पर सब वैसा नहीं था,घर में रोटी की खातिर एक पैसा भी नहीं था, राशन के डिब्बों में तो बस सन्नाटा पसरा था, कुछ बनाने के लिए घर में कहा कुछ धरा था? न जाने कब से घर में चूल्हा ही नहीं ज

Image
  पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगा रही थी और पति बार बार उसको अपनी हद में रहने को कह रहा था,लेकिन पत्नी चुप जोन का नाम ही नही ले रही थी।जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी की"उसने अपनी अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे अलावा इस कमरे में कोई नहीं आया अंगूठी हो न हो मां जी ने ही उठाई होगी।बात जब पती की बरदास्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के गाल पर जोरदार तमाचा दे मारा अभी तीन महीने पहले ही तो सादी हूई थी पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़ कर जाने लगी और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा की तूमको आपनी मां पर इतना वश्वास क्यूं है?तब पति  ने जो जवाब दिया उस जवाब को  दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना तो उसका मन भर आया पति पत्नी को बताया की "जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए मां मोहल्ले के घरों में झाड़ू पोंछा लगाकर जो कमा पाती थी,उससे एक वक्त का खाना आता था।मां एक थाली में मुझे परोस देती थी और खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी और कहती थी मेरी रोटी इस डिब्बे में है बेटा तू खाले ,मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर  कह देता था की मां मेरा पेट भर गया है,मुझे और नही खाना है ।मां  ने मुझे मेरी