Posts

कुदरत के दो रास्ते(two ways of god)

  एक बच्चा भरी दोपहर में नंगे पैर इधर उधर -घूमकर फूल बेच रहा था। लोग मोलभाव कर रहे थे उस बच्चे से फूल लेने के लिए।एक सज्जन की नजर बच्चे के नंगे पैर में पड़ी तो उस सज्जन बहुत दुख हुआ।वह सज्जन आदमी तुरंत दौड़ते हुए पास की एक दुकान से चप्पल लेकर आया और उस बच्चे से कहा-बेटा!चप्पल पहन ले ।बच्चे ने जल्दी ही वह चप्पल पहन ली और बड़ा ही खुस हुआ,और उस सज्जन का हाथ पकड़ के कहने लगा-आप भगवान हो?वह सज्जन घबराकर बोला-नही नही बेटा।मैं भगवान नही हूं।फिर बच्चा बोला-तो फिर जरूर आप भगवान के दोस्त होंगे,क्योंकि मैंने कल रात ही भगवान से प्रार्थना किया था की भगवान जी मेरे पांव बहुत ही जलते है मुझे आप चप्पल दे दीजिए।और आज आपने मुझे चप्पल दे दी।इतना सुनते ही उस सज्जन के आंखो में आंसु छलक पड़े,और मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया,पर वो जान गया था की भगवान का दोस्त बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। भगवान ने दो रास्ते बनाए है-देकर जाओ या छोड़ कर जाओ। साथ लेकर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।                                                                                                      translate in English            

भगवान हमारे साथ है(god with us)

Image
एक बुजुर्ग आदमी नदी के किनारे पर जा रहे थे।एक जगह देखा की,नदी की सतह से एक कछुआ निकला और नदी के किनारे पर आ गया।उसी किनारे से एक बड़े ही जहरीले ने नदी के अंदर छलांग लगा दी,और जाकर कछुए की पीठ पर बैठ गया।कछुए ने तैरना शुरू कर दिया।वह बुजुर्ग आदमी यह देखकर बड़े ही हैरान जो गए।उन्होंने उस कछुए की पीछा करने की ठान ली।इसलिए नदी में तैरकर बुजुर्ग आदमी ने उस कछुए का पीछा किया।वह कछुआ नदी के दूसरी किनारे पर जाकर रुक गया।और बिच्छू उसकी पीठ से छलांग लगाकर किनारे पर चढ़ गया,और आगे चलना शुरू कर दिया।वह बुजुर्ग भी उस बिच्छू के पीछे चलते रहे।आगे जाकर देखा की बिच्छू जिस रास्ते पर जा रहा है us रास्ते में भगवान का एक भक्त आंखे बंद कर भगवान की साधना में लगा हुआ है।उस बुजुर्ग आदमी ने सोचा की बिच्छू उस भक्त को डंक मार देगा ,तो क्यूं ना मैं उस बिच्छू को मार डालू।जैसे ही बुजुर्ग आदमी बिच्छू को मारने के लिए आगे बड़े ही थे की उन्होंने देखा दूसरी तरफ से एक काला जहरीला सांप तेजी से उस भक्त को डंसने के लिए आगे बड़ रहा था,इतने में बिच्छू वहां पहुंच गया और सांप को डंक मार दिया।बिच्छू का जहर सांप के शरीर में फैल गय

मेरी यादें(my memories)

Hello, I have come once again, with some memories from my own life. Once upon a time, when I went to the market with my friends. At first, we all roamed here and there and bought vegetables. We all Friends were enjoying a visit to the market. After a while, a friend of mine decided to buy fish. I didn't want to go there with them, then had to go because of their stubbornness. As I reached the fish market with them, all of a sudden my eyes fell on the fish kept near a fisherman, I saw that many fish are dead, and those fishes which live for a long time are suffering without water.  Just like we suffer without air. Seeing that sight, I was feeling pain inside. Phi I was determined that I will save the life of these fish by doing whatever I can. I was going to that fisherman,  And I don't even have enough money to buy all these fish. I asked my friends for some money but they too had spent their money in the market. Still I went to him.  Asked the fish for free, saying that your f

बहु के रूप में बेटी आ गई(daughter came as daughter-in-law)

Image
  बेटा और बहु अपने बेडरूम में आपस में बाते कर रहे थे, दरवाजा थोड़ा खुला होने के कारण उनकी आवाजे बाहर कमरे में बैठी मां को सुनाई दे रही थी। बेटा -अपने जॉब के कारण हम मां का ध्यान नहीं रख पा रहे है उनकी देखभाल कौन करेगा क्यों न, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दे, वहा उनकी देख भाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे।बेटे की बात पर बहु ने जो कहा उसे सुनकर मां की आखों में आंसु आ गये।बहु-बोली पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है जी, लेकीन मां का आशीष जितना भी मिले  वो कम है। उसके लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग साथ जरूरी है। मैं अगर जाब न करू तो कोई बहुत अधिक नुकसान नही होगा मैं मां के साथ रहूंगी घर पर कोचिंग पढ़ाऊंगी, इससे मां का देखभाल भी कर पाऊंगी याद करो तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके तुम्हारी मां ने तुम्हारा पालन पोषण किया तुम्हे पढ़ाया लिखाया काबिल बनाया तब उन्होंने कभी भी के पास तक नहीं छोड़ा , कारण तुम्हारा देखभाल कोई नहीं कर सकता,और आज तुम ऐसा बोल रहे हो।तुम कुछ भी कहो लेकिन मां हमारे पास ही रहेगी हमेसा अंत तक। बहुत सी बाते सुनकर रोने लगत

सच्चा मित्र(true friend)

Image
एक लड़के के अनेक मित्र थे। जिसका उसे बहुत घमंड था। जबकि उसके पिता का एक ही मित्र था लेकिन था सच्चा । एक दिन पिता ने बेटे को बोला की तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है । बेटा तैयार हो गया। रात को वे दोनो बेटे के सबसे आपसी मित्र के घर पहुंचे। बेटा दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला,बार बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे दोस्त अपनी माता जी को कह रहा था , मां कह दे मैं घर पर नहीं हुं। यह सुनकर बेटा उदास हो गया । अतः निराश होकर दोनो लौट आए। फिर पिता ने कहा की बेटे आज तुझे मैं अपने दोस्त से मिलवाता हूं। दोनो पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई , उधर से आवाज आई रुको मित्र दो मिनट में दरवाजा खोलता हूं जब दरवाजा खुला तो पिता  दोस्त के हाथ में रुपए और दूसरे हाथ में लाठी थी। पिता ने पूछा यह क्या है मित्र , तब मित्र ने बोला अगर मेरे मित्र ने 1 बजे रात्रि को मेरा दरवाजा  खटखटाया है तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती हैं या तो रुपए पैसों की याकिसी की विवाद हो गया हो। अगर तुम्हे रुपए की आवश्यकता है तो रुपए ले

घमंडी औरत(arrogant woman)

Image
एक अति सुंदर महिला ने विमान में प्रवेश किया।और अपनी सीट की तलाश में जुट गई।थोड़ी देर के बाद उसने देखा किसकी सीट एक ऐसे आदमी के बगल में है जिसके दोनो हाथ नही है।सुंदर महिला को उस अपाहिज आदमी के पास बैठने में झिझक हुई।उस सुंदर महिला ने एयरहोस्टेस से बोला-मैं इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नही कर पाऊंगी।क्योंकि मेरी बगल वाली सीट पर जो आदमी बैठा हुआ है,उसके दोनो हाथ नही है।उस सुंदर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने का आग्रह किया।असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा-मैडम क्या आप मुझे कारण बता सकती है।सुंदर महिला ने जवाब दिया-मैं ऐसे लोगो को पसंद नही करती।और ऐसे आदमी के पास बैठकर मैं यात्रा नही कर पाऊंगी।दिखने में पढ़ी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई।महिला ने एक बार फिर जोर देकर एयरहोस्टेस से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया।एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारो ओर नजर घुमाई।पर कोई भी सीट खाली नहीं था।एयरहोस्टेस ने सुंदर महिला से कहा-मैडम इकोनॉमी क्लास में कोई भी सीट खाली नहीं है।किंतु यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।अतः मैं विमान के कप्

Heart touching story

Image
  आप सभी को एक बार फिर से नमस्ते।आज मैं आया हु एक बहुत ही अच्छी सी कहानी लेकर शायद आपको यह कहानी पसंद आये।       एक दंपति(पति और पत्नी)रोज साथ में तय समय पर एक ट्रेन में सफर करते थे।एक युवक और था वो भी उसी ट्रेन में रोज सफर करता था,वो पति-पत्नी को रोज देखता था।ट्रेन में बैठकर पति पत्नी ढेरो बाते करते।पत्नी बाते करते हुए स्वेटर बुनती रहती।उन दोनो की जोड़ी एकदम परफेक्ट थी।एक दिन जब पति और पत्नी ट्रेन में नही आए तो उस युवक को थोड़ा अटपटा लगा,क्योंकि उसे रोज उन लोगो को देखने की आदत हो चुकी थी।करीब एक महीने तक पति पत्नी उस ट्रेन में सफर नही किया।युवक को लगा शायद कहीं बाहर गए होंगे।एक दिन युवक ने देखा की सिर्फ पति ही ट्रेन में सफर कर रहा है।साथ में पत्नी नही है।पति का चेहरा भी उतरा हुआ था। अस्त-व्यस्त कपड़े और बड़ी हुई दाढ़ी पति के पास जाके उस युवक ने पूछ ही लिया,आज आपकी पत्नी आपके साथ नही आई।पति ने कोई जवाब नही दिया।युवक ने एक बार फिर पूछा-आप लोग इतने दिन से कहा थे,कही बाहर गए थे?इस बार भी पति ने कोई जवाब नही दिया।युवक एक बार फिर पूछा उसकी पत्नी के बारे में।तो पति ने जवाब दिया-वो अब इस दुनि

Comedy jokes

Image
                       एक छोटे बच्चे को रास्ते में एक गर्भवती औरतमिली।बच्चा उस औरत से बोला-ये पेट में क्या हुआ है।औरत बोली-इसमें मेरा प्यारा सा बेबी है।बच्चा-जब इतना प्यारा था तो खाया क्यों मोटी।😁😀😃।                                    टीचर-रावण के पास ऐसी कौन सी कला थी जो किसी और के पास नही थी?स्टूडेंट-वो अकेला ही दस लड़कियों को किस कर सकता है। टीचर-तू सुधर जा कुत्ते और स्कूल मत आया कर।😁☺️😄🤪।                                          मां-आज तु आंगन बड़ी क्यों नही गया?बच्चा-कल गया था तो मुझे तौल रहे थे,शायद आज मुझे बेच देंगे💯😁😁 ।                                                 कब्रिस्तान में दो आदमी बात कर रहे थे"कितने आराम से सो रहे है ये लोग"।उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला:क्यों नही सोएंगे,जान दे के जगह ली है😜😅😝।                                                                                   पूरी क्लास इंटरेस्ट लेकर ध्यान से सुनती थी;जब टीचर पढ़ाने के बजाय अपने जीवन के किस्से बताने लग जाते थे😁🤪😄।                                                       

मेहनत की कमाई(hard-earned cash)

  एक राज्य था वहा का राजा बहुत ही दयालु ईमानदार और मिलनसार था।लोग राजा की पूजा किया करते थे।और राजा भी हमेशा अपनी प्रजा के भलाई के लिए काम किया करते थे।और उसी राजा के राज्य में दूर गांव में एक ब्राह्मण और उसका परिवार भी रहा करते थे।ब्राम्हण का परिवार बहुत ही गरीब था,वह रोज आस पास के गावों में जाकर पूजा पाठ करता तब जाके ब्राम्हण के परिवार के खाने के लिए कुछ मिल जाता।जैसे तैसे ब्राम्हण का दिन कट रहा था। एक बार की बात है पास की औरते राजा की दयालुता और दान के बारे बाते कर रही थी।उन महिलाओं की बातों को सुनकर ब्राम्हण की पत्नी अपने घर वापस आ गई।और अपने पति के घर आने का इंतजार कर रही थी।ब्राम्हण को घर आने में देर हुई तो उनके बच्चे बचा खुचा खाना खाकर सो गए।जैसे ही ब्राम्हण घर आया तो उसकी पत्नी ने थोड़ा खाना बचा था उसको ले आई और दो थालियों में बाट दिया।दोनो भोजन करने के बाद अपने कमरे में गए।सोने से पहले ब्राम्हण की पत्नी ने ब्राम्हण से बोला-मैंने सुना है हमारे राजा बहुत दयालु है और कल 21 ब्राम्हण को भोजन भी कराएंगे और दान भी देंगे।उनके साथ आप भी जाइए और महाराज जो दान देंगे वो हमारे लिए बहुत होग

प्रभु सोचते है(god thoughts)

Image
  मेरे प्रिय....!!! सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे,मैं तुम्हारे बिस्तर के पास ही खड़ा था,मुझे लगा की तुम मुझसे कुछ बात करोगे।तुम पिछले दिनों हुई,किसी बात का या घटना के लिए मुझे धन्यवाद कहोगे।लेकिन तुम फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए,और मेरी तरफ देखा भी नहीं।फिर मैंने सोचा की तुम नहा कर मुझे याद करोगे,पर तुम जल्दी  जल्दी कपड़े पहनने में लग गए।🌺फिर जब तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे,और अपने ऑफिस के कागज समेट रहे थे,तब भी लगा की शायद अब तुम्हे मेरा ध्यान आएगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।🌺फिर जब तुमने ऑफिस जाने के लिए ऑटो में गए तो मैं समझा की इस खाली समय का उपयोग तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे,पर तुमने थोड़ी देर पेपर पढ़ा ,और फिर अपने मोबाइल में गेम खेलने लग गए,और मैं वही तुम्हारे पास खड़ा हो रह गया।🌺मैं तुम्हे बताना चाहता था, कि दिन का कुछ हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और भी अच्छी तरह से होने लगेंगे,लेकिन तुमने मुझसे बात तक नहीं की।🌺एक मौका ऐसा भी आया,जब तुम बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15मिनट यूं ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हे मेरा ध्यान नहीं आया।🌺दोपहर के खाने के वक्त जब त

मजेदार कहानी(intresting story)

Image
  एक बार एक भिखारी भीख मांगने के लिए गया। भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दो।एक महिला घर से बाहर निकली और बोली-मेरे यहां कुछ नही है आगे जाओ।भिखारी-दे दो ना अम्मा कल से कुछ नही खाया है।महिला-अरे बोल रही हूं ना कुछ नही है।भिखारी-चलो ठीक है, कम से कम अपना मोबाइल नंबर ही दे दो इसी से काम चला लूंगा😁😀😃😁😃😀                   Hindi translation                                                                                                               Once a beggar went to beg. Beggar - give something in the name of God. A woman came out of the house and said - I have nothing here, go ahead. Beggar - give me nothing Amma has not eaten since yesterday. Lady - Hey I am saying nothing Beggar- come on well, at least give me your mobile number, I will work with this.                                    (2) .                                                        एक महिला थी जो अपने पति पर बहुत ही शक करती थी।वो महिला जब भी काम पर जाती तो यही सोच के परेशान रहती थी की मेरे काम पर आने के बाद मेरा

पिता की सोच (father's thoughts)

Image
आज मैने एक संदेश भरी बहुत ही अच्छी बातें सुना।सोचा की आपसे साझा करूं,शायद आपको भी यह बातें पसंद आ जाए।तो चलिए आज सुनी बाते की ओर चलते है।       ----------) मैं एक सब्जी वाले के दुकान पर गया जहा से मैं अक्सर सब्जियां खरीदता हु।जब मैं उस सब्जी वाले के पास गया तो वो फोन में किसी से बातें कर रहा था।और मुझे थोड़ा रुकने के के लिए कहा गया तो मैं रुक गया।सब्जी वाला जो भी बातें कर रहा था वो हर एक बात मुझे सुनाई दे रहा था।वहा अपनी उस बेटी से बात कर रहा था जिसकी शादी लगभग हफ्ते भर पहले हुई थी।वह सब्जी वाला कह रहा था-देखो बेटी घर की याद आती है,ठीक है।लेकिन वह घर अब तुम्हारा भी घर है।तुम्हे अब अपना पूरा ध्यान अपने ससुराल में लगाना चाहिए।और बार-बार हम लोगो के पास फोन मत किया करो,छिपकर तो बिलकुल नहीं।जब भी यहां फोन करो तो अपने सास या पति के सामने ही करना।तुम अपने फोन पर हमारे फोन आने का इंतजार कभी मत करना।हमे जब भी बात करना होगा तो हम लोग तुम्हारे सास या पति के फोन में लगा लेंगे।और तुम भी बात करना बेटी।और तुम अपने ससुराल में हो जरा सी बात पर तुनकना छोड़ दो सहनशक्ति रखो।अपना घर कैसे चलाना है अपने सास

अपाहिज की मदद

Image
आज मैं बाजार गया था।वापसी में मैं एक सैलून में गया। सैलून में मुझसे पहले और भी लोग वहा मौजूद थे।मुझे थोड़ा इंतजार करने को कहा गया,तो मैं सामने में बैठ गया। जहां पर मैं बैठा था वह से वहा से सड़क पे आने जाने वालों को मैं देख ही रहा था की बगल के एक हॉस्पिटल से एक लंगड़ाता हुआ आदमी सड़क किनारे पर आकर रुक गया।कुछ देर तक वो आदमी शांत खड़ा रहा। उसे देखकर मैं समझ गया कि वो आदमी किसी से अपने मदद के लिए इंतजार कर रहा है।थोड़ी देर के बाद उस अपाहिज आदमी ने सड़क से गुजरने वाले मोटरसाइकिल वालों से लिफ्ट मांगा पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।फिर कुछ देर बाद एक साइकिल वाला उस अपाहिज आदमी को देखते हुए वहा से गुजरा।जैसे वह साइकिल वाला आगे गया तो एक बार फिर उस अपाहिज आदमी को पलट के देखा जो मोटरसाइकिल वालों को मदद मांग रहा था।और वह वापस उस अपाहिज आदमी के पास वापस आया और बोला आपको कहां जाना है।उस अपहिज ने बोला-मैं इतनी देर से मोटरसाइकिल वालों से मदद मांग पर किसे ने भी मेरी मदद नहीं किया,पर मैंने आपसे कुछ भी नही कहा फिर भी आप मेरी मदद करने के लिए आगे जाने के बाद भी वापस आ गए।मैं आपका यह एहसान कभी नही भूलूंगा

Gienny and girl

💐🌹🌺🌱💐🌺एक बार एक लड़की लेडीज टॉयलेट में गई तो उसका मोबाइल टॉयलेट में गिर गया।फिर अचानक एक जिन प्रगट हुआ।ये लो लड़की तुम्हारा मोबाइल टॉयलेट में गिर गया था।लड़की को कुल्हाड़ी और जिन वाली बात याद आ गई,लड़की ने तुरंत कहा-ये मेरा मोबाइल नही है।जिन ने बोला-धोकर देख ये तुम्हारा ही मोबाइल है।😁😃😁😀।                                                                                                       in English                               Once a girl went to the ladies toilet, her mobile fell in the toilet. Then suddenly a gin appeared. Here, girl, your mobile had fallen in the toilet. The girl remembered the ax and gin, the girl immediately said- This is not my mobile. The one who said after washing it is your mobile.

Jivan jine ki baaten

Image
Read this message carefully . The day we die, our money remains in the bank.  When we are alive, we feel that we do not have enough money to spend.  Even when we are gone, a lot of money is left unspent.  A Chinese emperor died.  He left $1.9 million in the bank for his widow. The widow married a young servant. I always thought I always worked for the employer, the servant said.  Now I understand that he always worked for me.  Sikh.  It is more important to live more than to earn more money.  Strive for a good and healthy body. 70% of the functions of expensive phones remain unusable. 70% of the speed of expensive cars is lost for use.  70% of the properties are not utilized.  So how to make full use of 30%?  Get regular check ups done even if you are healthy.  Drink more water even if you are not thirsty.  Whenever possible, give up your ego.  Be simple yet powerful.  Be perfect even if you are not rich.  Live a better life .  Control your heart during prayer.  Keep the stomach under

Single use plastic vilopan essay in hindi(about-500 words).

Image
आज एक बच्चे ने मुझसे सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में पूछा तो मैंने उसे इसके बारे में बताया।और सोंचा की इस टॉपिक को आपसे शेयर करूं।तो चलिए सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन की ओर:--।                                                                                                         ------------------------   प्रस्तावना -------------------         सिंगल यूज प्लास्टिक जिसका नाम लेते ही मन में प्लास्टिक से जुड़ी प्रदूषण की सबसे भयावह तस्वीर मन में छाया अंकित हो जाती है। सिंगल यूज प्लास्टिक मजबूत और सस्ता होने के कारण हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक हर तरफ हर जगह कहीं न कहीं किसी न किसी रूप मे हमारे सामने आ ही जाता है।सस्ता और मजबूत होने के कारण आज हम भारी मात्रा में इसका इस्तेमाल करते है।हर साल लगभग बहुत से देश लाखों टन प्लास्टिक का उत्पादन करता है।इन उत्पादनों में से सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक ही हमारे और पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहा है।इन सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए हम आम नागरिक को भी पूरी कोशिश करनी होगी।