जिस पर बीती है वही जानता है(He knows what has happened.)
सौम्या की शादी को अभी चार दिन ही हुए थे। फिर भी भी उसने एक बात अच्छे से जान ली थी इनकी सासुमा दुसरी औरतो की तरह नही है और बहुत अच्छी है।हनीमून से आने के बाद सौम्या को भी ऑफिस ज्वॉइन करना था।पहले ही दिन जब सौम्या ऑफिस से आई तो सासुमा ने पहले पानी ,और जूस और चाय के साथ नाश्ता खिलाए।सौम्या का पति उसके आने के एक घंटे बाद आया तो सौम्या जैसे ही गौतमके लिए चाय पानी लाने के लिए उठी तो, सासु मां बोली-सौम्या तुम भी ऑफिस से आई हो तुम आराम से बैठो।चाय पानी मैं लाती हूं।तो सौम्या से पहले गौतम ही बोल पड़ा,मां,आज बहु पर बड़ा प्यार आ रहा है मुझसे ऑफिस से आते ही काम करवाती थी अपनी बहु को बिगाड़ो मत।तो मां बोली-जब मैं थकी हरी ऑफिस से घर आती थी तो तुम्हारी दादी या बुआ मुझे चाय तो दूर की बात है पानी तक के लिए भी नही पूछती थी।और ऊपर से अपने लिए चाय नाश्ता बनाने के लिए कहती थी।उसके बाद रात का खाना फिर सुबह की तैयारी।सुबह-सुबह काम करती फिर ऑफिस जाती।और तेरे पापा भी तुम्हारी दादी की बातो में आकर मुझे बड़ा दुख देते थे।इसी वजह से मैं बहुत बीमार भी जो गई थी।तब तेरे नाना और नानी मुझे अपने साथ ले गए थे।तब जा...