Posts

Jokesand story

जिस पर बीती है वही जानता है(He knows what has happened.)

Image
  सौम्या की शादी को अभी चार दिन ही हुए थे। फिर भी भी उसने एक बात अच्छे से जान ली थी इनकी सासुमा दुसरी औरतो की तरह नही है और बहुत अच्छी है।हनीमून से आने के बाद सौम्या को भी ऑफिस ज्वॉइन करना था।पहले ही दिन जब सौम्या ऑफिस से आई तो सासुमा ने पहले पानी ,और जूस और चाय के साथ नाश्ता खिलाए।सौम्या का पति उसके आने के एक घंटे बाद आया तो सौम्या जैसे ही गौतमके लिए चाय पानी लाने के लिए उठी तो, सासु मां बोली-सौम्या तुम भी ऑफिस से आई हो तुम आराम से बैठो।चाय पानी मैं लाती हूं।तो सौम्या से पहले गौतम ही बोल पड़ा,मां,आज बहु पर बड़ा प्यार आ रहा है मुझसे ऑफिस से आते ही काम करवाती थी अपनी बहु को बिगाड़ो मत।तो मां बोली-जब मैं थकी हरी ऑफिस से घर आती थी तो तुम्हारी दादी या बुआ मुझे चाय तो दूर की बात है पानी तक के लिए भी नही पूछती थी।और ऊपर से अपने लिए चाय नाश्ता बनाने के लिए कहती थी।उसके बाद रात का खाना फिर सुबह की तैयारी।सुबह-सुबह काम करती फिर ऑफिस जाती।और तेरे पापा भी तुम्हारी दादी की बातो में आकर मुझे बड़ा दुख देते थे।इसी वजह से मैं बहुत बीमार भी जो गई थी।तब तेरे नाना और नानी मुझे अपने साथ ले गए थे।तब जाकर म

जीवन साथी(spouse)

Image
  जीवन संगिनी-धर्म पत्नी विदाई;अगर पत्नी है तो दुनिया में सब कुछ है।राजा की तरह जीने और आज दुनिया में अपना सिर ऊंचा रखने अपने पत्नी का शुक्रिया कीजिए।आपकी सुविधा असुविधा,आपके बिना कारण क्रोध को संभालती है।आपके सुख से सुखी और आपके दुख से दुखी रहती है।आप संडे को देर से बिस्तर पर रहते हो,लेकिन इनका तो कोई संडे या त्यौहार नही होता।चाय लाओ,पानी लाओ,खाना लाओ,कब अकल आयेगी तुम्हे,ऐसे ताने मरते है।उसके पास बुद्धि है और केवल उसी के कारण तो आप जीवित हो, वरना दुनिया में कोई आपको पूछेगा भी नही।अब जरा इस स्थिति का सिर्फ कल्पना करे,एक दिन पत्नी अचानक गुजर जाती है।घर में रोने की आवाज आ रही है,पत्नी का अंतिम दर्शन चल रहा था,उस वक्त पत्नी की आत्मा जाते-जाते कह रही है ये है"मैं अभी जा रही हु,अब फिर कभी वापस नहीं आउंगी।जिस दिन शादी के घेरे लिए थे उस समय साथ साथ जिएंगे ऐसा वचन दिया था।पर अब मुझे जाने दो अपने आंगन में में अपना शरीर छोड़ कर जा रही हूं।बहुत तकलीफ हो रही है मुझे ऐसा करने में लेकिन मैं मजबूर हूं।मेरा मन नहीं मान रहा है पर मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हु।बेटा और बेटी दोनों रो रहे है,मैं इनको र

Majboor maa(forced mother)

Image
  एक मां चटाई पर लेटी आराम से सो रही थी,मीठे सपनो से अपने मन को भिगो रही थी।तभी उसका बच्चा घूमते हुए समीप आया,मां के तन को हल्के से छूकर हिलाया।मां अलासाई से चटाई से बस थोड़ा उठी ही थी,तभी उस नन्हे ने हलवा खाने की जिद कर दी, मां ने उसे पुचकारा और अपनी गोदी में ले लिया, फिर पास रखे , ईट के चिल्जेका रुख किया,फिर उसने चूल्हे पर एक छोटी सी कड़ाई रख दी,और आग जलाकर कुछ देर मुन्ने को ताकती रही,फिर बोली बेटा जब तक उबल रहा है ये पानी क्या सुनोगे तब तक पारियों की कोई बाल कहानी,मुन्नेकी आंखे अचानक खुशी से खिल गई जैसे उसको कोई मुंहमांगी मुराद ही मिल गई मां उबलते हुए पानी में चम्मच ही चलाती रही, पारियों का कोई किस्सा मुन्न को सुनाती रही,फिर वो बच्चा उन परियों में जैसे खो ही गया,चटाई पर बैठे बैठे ही लेटा और फिर वही पर सो गया, मां ने उसे गोद में लिया और धीरे से मुस्काई,फिर ना जाने क्यों उसकी आंखे भर आई, जैसा दिख रहा था, वहा पर सब वैसा नहीं था,घर में रोटी की खातिर एक पैसा भी नहीं था, राशन के डिब्बों में तो बस सन्नाटा पसरा था, कुछ बनाने के लिए घर में कहा कुछ धरा था? न जाने कब से घर में चूल्हा ही नहीं ज

Image
  पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगा रही थी और पति बार बार उसको अपनी हद में रहने को कह रहा था,लेकिन पत्नी चुप जोन का नाम ही नही ले रही थी।जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी की"उसने अपनी अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे अलावा इस कमरे में कोई नहीं आया अंगूठी हो न हो मां जी ने ही उठाई होगी।बात जब पती की बरदास्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के गाल पर जोरदार तमाचा दे मारा अभी तीन महीने पहले ही तो सादी हूई थी पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ वह घर छोड़ कर जाने लगी और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा की तूमको आपनी मां पर इतना वश्वास क्यूं है?तब पति  ने जो जवाब दिया उस जवाब को  दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना तो उसका मन भर आया पति पत्नी को बताया की "जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए मां मोहल्ले के घरों में झाड़ू पोंछा लगाकर जो कमा पाती थी,उससे एक वक्त का खाना आता था।मां एक थाली में मुझे परोस देती थी और खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी और कहती थी मेरी रोटी इस डिब्बे में है बेटा तू खाले ,मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर  कह देता था की मां मेरा पेट भर गया है,मुझे और नही खाना है ।मां  ने मुझे मेरी

कुदरत के दो रास्ते(two ways of god)

  एक बच्चा भरी दोपहर में नंगे पैर इधर उधर -घूमकर फूल बेच रहा था। लोग मोलभाव कर रहे थे उस बच्चे से फूल लेने के लिए।एक सज्जन की नजर बच्चे के नंगे पैर में पड़ी तो उस सज्जन बहुत दुख हुआ।वह सज्जन आदमी तुरंत दौड़ते हुए पास की एक दुकान से चप्पल लेकर आया और उस बच्चे से कहा-बेटा!चप्पल पहन ले ।बच्चे ने जल्दी ही वह चप्पल पहन ली और बड़ा ही खुस हुआ,और उस सज्जन का हाथ पकड़ के कहने लगा-आप भगवान हो?वह सज्जन घबराकर बोला-नही नही बेटा।मैं भगवान नही हूं।फिर बच्चा बोला-तो फिर जरूर आप भगवान के दोस्त होंगे,क्योंकि मैंने कल रात ही भगवान से प्रार्थना किया था की भगवान जी मेरे पांव बहुत ही जलते है मुझे आप चप्पल दे दीजिए।और आज आपने मुझे चप्पल दे दी।इतना सुनते ही उस सज्जन के आंखो में आंसु छलक पड़े,और मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया,पर वो जान गया था की भगवान का दोस्त बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। भगवान ने दो रास्ते बनाए है-देकर जाओ या छोड़ कर जाओ। साथ लेकर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।                                                                                                      translate in English            

भगवान हमारे साथ है(god with us)

Image
एक बुजुर्ग आदमी नदी के किनारे पर जा रहे थे।एक जगह देखा की,नदी की सतह से एक कछुआ निकला और नदी के किनारे पर आ गया।उसी किनारे से एक बड़े ही जहरीले ने नदी के अंदर छलांग लगा दी,और जाकर कछुए की पीठ पर बैठ गया।कछुए ने तैरना शुरू कर दिया।वह बुजुर्ग आदमी यह देखकर बड़े ही हैरान जो गए।उन्होंने उस कछुए की पीछा करने की ठान ली।इसलिए नदी में तैरकर बुजुर्ग आदमी ने उस कछुए का पीछा किया।वह कछुआ नदी के दूसरी किनारे पर जाकर रुक गया।और बिच्छू उसकी पीठ से छलांग लगाकर किनारे पर चढ़ गया,और आगे चलना शुरू कर दिया।वह बुजुर्ग भी उस बिच्छू के पीछे चलते रहे।आगे जाकर देखा की बिच्छू जिस रास्ते पर जा रहा है us रास्ते में भगवान का एक भक्त आंखे बंद कर भगवान की साधना में लगा हुआ है।उस बुजुर्ग आदमी ने सोचा की बिच्छू उस भक्त को डंक मार देगा ,तो क्यूं ना मैं उस बिच्छू को मार डालू।जैसे ही बुजुर्ग आदमी बिच्छू को मारने के लिए आगे बड़े ही थे की उन्होंने देखा दूसरी तरफ से एक काला जहरीला सांप तेजी से उस भक्त को डंसने के लिए आगे बड़ रहा था,इतने में बिच्छू वहां पहुंच गया और सांप को डंक मार दिया।बिच्छू का जहर सांप के शरीर में फैल गय

मेरी यादें(my memories)

Hello, I have come once again, with some memories from my own life. Once upon a time, when I went to the market with my friends. At first, we all roamed here and there and bought vegetables. We all Friends were enjoying a visit to the market. After a while, a friend of mine decided to buy fish. I didn't want to go there with them, then had to go because of their stubbornness. As I reached the fish market with them, all of a sudden my eyes fell on the fish kept near a fisherman, I saw that many fish are dead, and those fishes which live for a long time are suffering without water.  Just like we suffer without air. Seeing that sight, I was feeling pain inside. Phi I was determined that I will save the life of these fish by doing whatever I can. I was going to that fisherman,  And I don't even have enough money to buy all these fish. I asked my friends for some money but they too had spent their money in the market. Still I went to him.  Asked the fish for free, saying that your f

बहु के रूप में बेटी आ गई(daughter came as daughter-in-law)

Image
  बेटा और बहु अपने बेडरूम में आपस में बाते कर रहे थे, दरवाजा थोड़ा खुला होने के कारण उनकी आवाजे बाहर कमरे में बैठी मां को सुनाई दे रही थी। बेटा -अपने जॉब के कारण हम मां का ध्यान नहीं रख पा रहे है उनकी देखभाल कौन करेगा क्यों न, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दे, वहा उनकी देख भाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे।बेटे की बात पर बहु ने जो कहा उसे सुनकर मां की आखों में आंसु आ गये।बहु-बोली पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है जी, लेकीन मां का आशीष जितना भी मिले  वो कम है। उसके लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग साथ जरूरी है। मैं अगर जाब न करू तो कोई बहुत अधिक नुकसान नही होगा मैं मां के साथ रहूंगी घर पर कोचिंग पढ़ाऊंगी, इससे मां का देखभाल भी कर पाऊंगी याद करो तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके तुम्हारी मां ने तुम्हारा पालन पोषण किया तुम्हे पढ़ाया लिखाया काबिल बनाया तब उन्होंने कभी भी के पास तक नहीं छोड़ा , कारण तुम्हारा देखभाल कोई नहीं कर सकता,और आज तुम ऐसा बोल रहे हो।तुम कुछ भी कहो लेकिन मां हमारे पास ही रहेगी हमेसा अंत तक। बहुत सी बाते सुनकर रोने लगत

सच्चा मित्र(true friend)

Image
एक लड़के के अनेक मित्र थे। जिसका उसे बहुत घमंड था। जबकि उसके पिता का एक ही मित्र था लेकिन था सच्चा । एक दिन पिता ने बेटे को बोला की तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है । बेटा तैयार हो गया। रात को वे दोनो बेटे के सबसे आपसी मित्र के घर पहुंचे। बेटा दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला,बार बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे दोस्त अपनी माता जी को कह रहा था , मां कह दे मैं घर पर नहीं हुं। यह सुनकर बेटा उदास हो गया । अतः निराश होकर दोनो लौट आए। फिर पिता ने कहा की बेटे आज तुझे मैं अपने दोस्त से मिलवाता हूं। दोनो पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई , उधर से आवाज आई रुको मित्र दो मिनट में दरवाजा खोलता हूं जब दरवाजा खुला तो पिता  दोस्त के हाथ में रुपए और दूसरे हाथ में लाठी थी। पिता ने पूछा यह क्या है मित्र , तब मित्र ने बोला अगर मेरे मित्र ने 1 बजे रात्रि को मेरा दरवाजा  खटखटाया है तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती हैं या तो रुपए पैसों की याकिसी की विवाद हो गया हो। अगर तुम्हे रुपए की आवश्यकता है तो रुपए ले

घमंडी औरत(arrogant woman)

Image
एक अति सुंदर महिला ने विमान में प्रवेश किया।और अपनी सीट की तलाश में जुट गई।थोड़ी देर के बाद उसने देखा किसकी सीट एक ऐसे आदमी के बगल में है जिसके दोनो हाथ नही है।सुंदर महिला को उस अपाहिज आदमी के पास बैठने में झिझक हुई।उस सुंदर महिला ने एयरहोस्टेस से बोला-मैं इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नही कर पाऊंगी।क्योंकि मेरी बगल वाली सीट पर जो आदमी बैठा हुआ है,उसके दोनो हाथ नही है।उस सुंदर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने का आग्रह किया।असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा-मैडम क्या आप मुझे कारण बता सकती है।सुंदर महिला ने जवाब दिया-मैं ऐसे लोगो को पसंद नही करती।और ऐसे आदमी के पास बैठकर मैं यात्रा नही कर पाऊंगी।दिखने में पढ़ी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई।महिला ने एक बार फिर जोर देकर एयरहोस्टेस से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया।एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारो ओर नजर घुमाई।पर कोई भी सीट खाली नहीं था।एयरहोस्टेस ने सुंदर महिला से कहा-मैडम इकोनॉमी क्लास में कोई भी सीट खाली नहीं है।किंतु यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।अतः मैं विमान के कप्

Heart touching story

Image
  आप सभी को एक बार फिर से नमस्ते।आज मैं आया हु एक बहुत ही अच्छी सी कहानी लेकर शायद आपको यह कहानी पसंद आये।       एक दंपति(पति और पत्नी)रोज साथ में तय समय पर एक ट्रेन में सफर करते थे।एक युवक और था वो भी उसी ट्रेन में रोज सफर करता था,वो पति-पत्नी को रोज देखता था।ट्रेन में बैठकर पति पत्नी ढेरो बाते करते।पत्नी बाते करते हुए स्वेटर बुनती रहती।उन दोनो की जोड़ी एकदम परफेक्ट थी।एक दिन जब पति और पत्नी ट्रेन में नही आए तो उस युवक को थोड़ा अटपटा लगा,क्योंकि उसे रोज उन लोगो को देखने की आदत हो चुकी थी।करीब एक महीने तक पति पत्नी उस ट्रेन में सफर नही किया।युवक को लगा शायद कहीं बाहर गए होंगे।एक दिन युवक ने देखा की सिर्फ पति ही ट्रेन में सफर कर रहा है।साथ में पत्नी नही है।पति का चेहरा भी उतरा हुआ था। अस्त-व्यस्त कपड़े और बड़ी हुई दाढ़ी पति के पास जाके उस युवक ने पूछ ही लिया,आज आपकी पत्नी आपके साथ नही आई।पति ने कोई जवाब नही दिया।युवक ने एक बार फिर पूछा-आप लोग इतने दिन से कहा थे,कही बाहर गए थे?इस बार भी पति ने कोई जवाब नही दिया।युवक एक बार फिर पूछा उसकी पत्नी के बारे में।तो पति ने जवाब दिया-वो अब इस दुनि

Comedy jokes

Image
                       एक छोटे बच्चे को रास्ते में एक गर्भवती औरतमिली।बच्चा उस औरत से बोला-ये पेट में क्या हुआ है।औरत बोली-इसमें मेरा प्यारा सा बेबी है।बच्चा-जब इतना प्यारा था तो खाया क्यों मोटी।😁😀😃।                                    टीचर-रावण के पास ऐसी कौन सी कला थी जो किसी और के पास नही थी?स्टूडेंट-वो अकेला ही दस लड़कियों को किस कर सकता है। टीचर-तू सुधर जा कुत्ते और स्कूल मत आया कर।😁☺️😄🤪।                                          मां-आज तु आंगन बड़ी क्यों नही गया?बच्चा-कल गया था तो मुझे तौल रहे थे,शायद आज मुझे बेच देंगे💯😁😁 ।                                                 कब्रिस्तान में दो आदमी बात कर रहे थे"कितने आराम से सो रहे है ये लोग"।उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला:क्यों नही सोएंगे,जान दे के जगह ली है😜😅😝।                                                                                   पूरी क्लास इंटरेस्ट लेकर ध्यान से सुनती थी;जब टीचर पढ़ाने के बजाय अपने जीवन के किस्से बताने लग जाते थे😁🤪😄।                                                       

मेहनत की कमाई(hard-earned cash)

  एक राज्य था वहा का राजा बहुत ही दयालु ईमानदार और मिलनसार था।लोग राजा की पूजा किया करते थे।और राजा भी हमेशा अपनी प्रजा के भलाई के लिए काम किया करते थे।और उसी राजा के राज्य में दूर गांव में एक ब्राह्मण और उसका परिवार भी रहा करते थे।ब्राम्हण का परिवार बहुत ही गरीब था,वह रोज आस पास के गावों में जाकर पूजा पाठ करता तब जाके ब्राम्हण के परिवार के खाने के लिए कुछ मिल जाता।जैसे तैसे ब्राम्हण का दिन कट रहा था। एक बार की बात है पास की औरते राजा की दयालुता और दान के बारे बाते कर रही थी।उन महिलाओं की बातों को सुनकर ब्राम्हण की पत्नी अपने घर वापस आ गई।और अपने पति के घर आने का इंतजार कर रही थी।ब्राम्हण को घर आने में देर हुई तो उनके बच्चे बचा खुचा खाना खाकर सो गए।जैसे ही ब्राम्हण घर आया तो उसकी पत्नी ने थोड़ा खाना बचा था उसको ले आई और दो थालियों में बाट दिया।दोनो भोजन करने के बाद अपने कमरे में गए।सोने से पहले ब्राम्हण की पत्नी ने ब्राम्हण से बोला-मैंने सुना है हमारे राजा बहुत दयालु है और कल 21 ब्राम्हण को भोजन भी कराएंगे और दान भी देंगे।उनके साथ आप भी जाइए और महाराज जो दान देंगे वो हमारे लिए बहुत होग

प्रभु सोचते है(god thoughts)

Image
  मेरे प्रिय....!!! सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे,मैं तुम्हारे बिस्तर के पास ही खड़ा था,मुझे लगा की तुम मुझसे कुछ बात करोगे।तुम पिछले दिनों हुई,किसी बात का या घटना के लिए मुझे धन्यवाद कहोगे।लेकिन तुम फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए,और मेरी तरफ देखा भी नहीं।फिर मैंने सोचा की तुम नहा कर मुझे याद करोगे,पर तुम जल्दी  जल्दी कपड़े पहनने में लग गए।🌺फिर जब तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे,और अपने ऑफिस के कागज समेट रहे थे,तब भी लगा की शायद अब तुम्हे मेरा ध्यान आएगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।🌺फिर जब तुमने ऑफिस जाने के लिए ऑटो में गए तो मैं समझा की इस खाली समय का उपयोग तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे,पर तुमने थोड़ी देर पेपर पढ़ा ,और फिर अपने मोबाइल में गेम खेलने लग गए,और मैं वही तुम्हारे पास खड़ा हो रह गया।🌺मैं तुम्हे बताना चाहता था, कि दिन का कुछ हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और भी अच्छी तरह से होने लगेंगे,लेकिन तुमने मुझसे बात तक नहीं की।🌺एक मौका ऐसा भी आया,जब तुम बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15मिनट यूं ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हे मेरा ध्यान नहीं आया।🌺दोपहर के खाने के वक्त जब त

मजेदार कहानी(intresting story)

Image
  एक बार एक भिखारी भीख मांगने के लिए गया। भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दो।एक महिला घर से बाहर निकली और बोली-मेरे यहां कुछ नही है आगे जाओ।भिखारी-दे दो ना अम्मा कल से कुछ नही खाया है।महिला-अरे बोल रही हूं ना कुछ नही है।भिखारी-चलो ठीक है, कम से कम अपना मोबाइल नंबर ही दे दो इसी से काम चला लूंगा😁😀😃😁😃😀                   Hindi translation                                                                                                               Once a beggar went to beg. Beggar - give something in the name of God. A woman came out of the house and said - I have nothing here, go ahead. Beggar - give me nothing Amma has not eaten since yesterday. Lady - Hey I am saying nothing Beggar- come on well, at least give me your mobile number, I will work with this.                                    (2) .                                                        एक महिला थी जो अपने पति पर बहुत ही शक करती थी।वो महिला जब भी काम पर जाती तो यही सोच के परेशान रहती थी की मेरे काम पर आने के बाद मेरा

पिता की सोच (father's thoughts)

Image
आज मैने एक संदेश भरी बहुत ही अच्छी बातें सुना।सोचा की आपसे साझा करूं,शायद आपको भी यह बातें पसंद आ जाए।तो चलिए आज सुनी बाते की ओर चलते है।       ----------) मैं एक सब्जी वाले के दुकान पर गया जहा से मैं अक्सर सब्जियां खरीदता हु।जब मैं उस सब्जी वाले के पास गया तो वो फोन में किसी से बातें कर रहा था।और मुझे थोड़ा रुकने के के लिए कहा गया तो मैं रुक गया।सब्जी वाला जो भी बातें कर रहा था वो हर एक बात मुझे सुनाई दे रहा था।वहा अपनी उस बेटी से बात कर रहा था जिसकी शादी लगभग हफ्ते भर पहले हुई थी।वह सब्जी वाला कह रहा था-देखो बेटी घर की याद आती है,ठीक है।लेकिन वह घर अब तुम्हारा भी घर है।तुम्हे अब अपना पूरा ध्यान अपने ससुराल में लगाना चाहिए।और बार-बार हम लोगो के पास फोन मत किया करो,छिपकर तो बिलकुल नहीं।जब भी यहां फोन करो तो अपने सास या पति के सामने ही करना।तुम अपने फोन पर हमारे फोन आने का इंतजार कभी मत करना।हमे जब भी बात करना होगा तो हम लोग तुम्हारे सास या पति के फोन में लगा लेंगे।और तुम भी बात करना बेटी।और तुम अपने ससुराल में हो जरा सी बात पर तुनकना छोड़ दो सहनशक्ति रखो।अपना घर कैसे चलाना है अपने सास

अपाहिज की मदद

Image
आज मैं बाजार गया था।वापसी में मैं एक सैलून में गया। सैलून में मुझसे पहले और भी लोग वहा मौजूद थे।मुझे थोड़ा इंतजार करने को कहा गया,तो मैं सामने में बैठ गया। जहां पर मैं बैठा था वह से वहा से सड़क पे आने जाने वालों को मैं देख ही रहा था की बगल के एक हॉस्पिटल से एक लंगड़ाता हुआ आदमी सड़क किनारे पर आकर रुक गया।कुछ देर तक वो आदमी शांत खड़ा रहा। उसे देखकर मैं समझ गया कि वो आदमी किसी से अपने मदद के लिए इंतजार कर रहा है।थोड़ी देर के बाद उस अपाहिज आदमी ने सड़क से गुजरने वाले मोटरसाइकिल वालों से लिफ्ट मांगा पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।फिर कुछ देर बाद एक साइकिल वाला उस अपाहिज आदमी को देखते हुए वहा से गुजरा।जैसे वह साइकिल वाला आगे गया तो एक बार फिर उस अपाहिज आदमी को पलट के देखा जो मोटरसाइकिल वालों को मदद मांग रहा था।और वह वापस उस अपाहिज आदमी के पास वापस आया और बोला आपको कहां जाना है।उस अपहिज ने बोला-मैं इतनी देर से मोटरसाइकिल वालों से मदद मांग पर किसे ने भी मेरी मदद नहीं किया,पर मैंने आपसे कुछ भी नही कहा फिर भी आप मेरी मदद करने के लिए आगे जाने के बाद भी वापस आ गए।मैं आपका यह एहसान कभी नही भूलूंगा